नई दिल्ली: 27 साल बाद भारतीय जनता पार्टी दिल्ली विधानसभा में अपना बजट पेश करने जा रही है। दिल्ली के लोगों के लिए यह बेहद खुशी का पल है, क्योंकि शहर की 2.5 करोड़ की आबादी में से 10,000 जागरूक नागरिकों ने बजट के लिए दिल्ली सरकार को सुझाव दिए हैं, जो बजट तैयार करने का आधार बनेंगे। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने घोषणा की कि बजट सत्र 24 मार्च से शुरू होकर 28 मार्च तक चलेगा। इस दौरान पेश किया जाने वाला बजट जनता से मिले सुझावों के आधार पर तैयार किया जाएगा।
मुख्यमंत्री गुप्ता 25 मार्च को सुबह 11 बजे विधानसभा में अपना पहला बजट पेश करेंगी। उनके पास वित्त विभाग की भी जिम्मेदारी है और वह भाजपा सरकार का पहला बजट पेश करेंगी। उन्होंने बताया कि इस साल दिल्ली सरकार विधानसभा में बजट सत्र की शुरुआत खीर से करेगी। सोमवार सुबह 9 बजे विधानसभा परिसर में खीर बनाई जाएगी।
दिल्लीवासियों के 10,000+ बहुमूल्य सुझावों ने ‘विकसित दिल्ली बजट 2025’ को और सशक्त बनाया है। यह बजट सिर्फ नीतियों का दस्तावेज़ नहीं, बल्कि आपकी आकांक्षाओं का प्रतिबिंब है। आइए, मिलकर एक आत्मनिर्भर व समृद्ध दिल्ली का निर्माण करें!
— Rekha Gupta (@gupta_rekha) March 22, 2025
आप सभी की भागीदारी के लिए धन्यवाद।#ViksitDelhi pic.twitter.com/PkjxqtGvCe
सरकार ने बजट तैयार करने में विभिन्न क्षेत्रों से सुझाव लिए हैं और इन सबके बीच खीर से मुंह मीठा किया जाएगा। यह पहली बार होगा जब दिल्ली विधानसभा में बजट सत्र की शुरुआत के लिए इस तरह का आयोजन किया जा रहा है। हालांकि, संसद में जब केंद्रीय वित्त मंत्री बजट पेश करते हैं तो हलवा सेरेमनी का आयोजन किया जाता है और बजट तैयार करने वाले कर्मचारियों का मुंह मीठा करने के लिए हलवा परोसा जाता है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि बजट तैयार करने के सुझावों के लिए 3 मार्च को ईमेल और व्हाट्सएप नंबर जारी किए गए थे। ईमेल के जरिए कुल 3,303 सुझाव और व्हाट्सएप के जरिए करीब 6,000 सुझाव मिले। अब तक करीब 10,000 सुझाव मिल चुके हैं। बजट सत्र 24 मार्च से शुरू होगा और 28 मार्च तक चलेगा, लेकिन इसे आगे भी बढ़ाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि बजट के लिए सुझाव जुटाने के लिए हर क्षेत्र के साथ बैठकें की गई हैं।