नई दिल्ली: तुर्कमान गेट हिंसा मामले में दिल्ली पुलिस की कार्रवाई अब और सख्त हो गई है। पुलिस ने इस केस में ‘हत्या की कोशिश’ (Attempt to Murder) की धारा जोड़ दी है। इसके साथ ही अब तक कुल 16 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, जांच के दौरान सामने आए वीडियो फुटेज में पुलिसकर्मियों पर बड़े-बड़े पत्थर फेंकते हुए लोग साफ दिखाई दे रहे हैं, जिससे जानलेवा हमला किए जाने का संकेत मिलता है। इसी आधार पर IPC की गंभीर धारा जोड़ी गई है।
इस पूरे मामले में WhatsApp, Instagram और YouTube पर वायरल 450 से ज्यादा वीडियो पुलिस के रडार पर हैं। इन वीडियो की जांच यह समझने के लिए की जा रही है कि किस तरह से अफवाहें फैलाकर लोगों को उकसाया गया और इलाके में तनाव पैदा किया गया।
पुलिस ने अब तक 10 सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसरों को नोटिस जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया है। अधिकारियों का कहना है कि कुछ संदिग्ध अभी भी फरार हैं, जिनकी पहचान वीडियो के आधार पर की जा चुकी है।
महिलाएं भी पत्थरबाजी में शामिल, गिरफ्तारी फिलहाल नहीं
जांच में यह भी सामने आया है कि पत्थरबाजी में कई महिलाएं भी शामिल थीं। उनकी पहचान वीडियो फुटेज के ज़रिये हो गई है, हालांकि अब तक किसी महिला की गिरफ्तारी नहीं की गई है। पुलिस का कहना है कि कानूनी प्रक्रिया के तहत आगे की कार्रवाई की जाएगी।
मलबा हटाया गया, ट्रैफिक बहाल
तुर्कमान गेट इलाके से अवैध कब्जे हटाने के बाद पूरा मलबा साफ कर दिया गया है। जिस हिस्से से मलबा हटाया गया है, वहां से मुख्य सड़क पर ट्रैफिक बहाल कर दिया गया है। हालांकि, तुर्कमान गेट के अंदरूनी रास्ते अभी भी बंद रखे गए हैं।
अधिकारियों के मुताबिक, इलाके में हालात अब काफी हद तक सामान्य हैं, लेकिन एहतियातन पुलिस बल की तैनाती जारी है।
पुलिस का सख्त संदेश
दिल्ली पुलिस ने साफ कर दिया है कि
“जो भी इस हिंसा में शामिल पाया जाएगा, उसे किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।”
पुलिस CCTV फुटेज, ड्रोन विजुअल्स और बॉडी-कैम रिकॉर्डिंग के जरिए हर आरोपी की भूमिका तय कर रही है। आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां होने की संभावना जताई जा रही है।

