Delhi CM: रेखा गुप्ता ने अमित शाह से की मुलाकात, दिल्ली के विकास से जुड़े अहम मुद्दों पर हुई चर्चा

Date:

नई दिल्ली: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मंगलवार को केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से मुलाकात की और राष्ट्रीय राजधानी के विकास और जनकल्याण से जुड़े अहम मुद्दों पर चर्चा की।

सरकारी बयान के अनुसार, गुप्ता ने इस बैठक को “सौहार्दपूर्ण, रचनात्मक और सार्थक” बताया और कहा कि दोनों नेताओं के बीच दिल्ली की प्रगति और जनहित से संबंधित विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई।

रेखा गुप्ता ने सोशल मीडिया मंच एक्स (X) पर लिखा, “आज माननीय केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री @AmitShah जी से शिष्टाचार भेंट कर उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया। राष्ट्रसेवा, संगठन और सुशासन के प्रति उनका दृष्टिकोण और नेतृत्व हम सभी जनप्रतिनिधियों के लिए प्रेरणास्रोत है।”

उन्होंने यह भी कहा कि शाह के साथ बातचीत “दिल्ली के जनहित से जुड़े विषयों पर उनसे हुई चर्चा अत्यंत विचारोत्तेजक, मार्गदर्शक और आत्मीय रही, और उन्होंने इसके लिए अमित शाह का आभार प्रकट किया।

मुख्यमंत्री ने शाह को बताया कि दिल्ली में “डबल इंजन सरकार” का लाभ मिल रहा है और उनकी सरकार ने पहले 100 दिनों में किए गए वादों को समय पर पूरा किया है, जिसमें केंद्र सरकार का सहयोग महत्वपूर्ण रहा है।

गुप्ता ने कहा कि उनकी सरकार “विकसित दिल्ली” की परिकल्पना के साथ कार्य कर रही है और इस मिशन में केंद्र का सहयोग प्रेरणादायक और निर्णायक रहा है।

उन्होंने केंद्र में भाजपा नेतृत्व वाली एनडीए सरकार के 11 वर्ष पूरे होने पर भी बधाई दी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि देश ने वैश्विक स्तर पर अपनी प्रतिष्ठा को मजबूत किया है और आंतरिक सुरक्षा, सहकारी आंदोलन और गरीबों के उत्थान में अभूतपूर्व प्रगति हासिल की है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Share post:

Popular

More like this
Related