MCD Cracks Down on Mosquito Breeding: दिल्ली के ITO क्षेत्र में सरकारी दफ्तरों पर मच्छर प्रजनन के खिलाफ MCD की सख़्त कार्रवाई, 44 नोटिस, 34 अभियोजन

Date:

नई दिल्ली: वेक्टर जनित रोगों की रोकथाम के लिए दिल्ली नगर निगम (MCD) ने राजधानी के ITO क्षेत्र में स्थित सरकारी कार्यालयों में मच्छर प्रजनन के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया। दिल्ली के महापौर सरदार राजा इकबाल सिंह ने बुधवार को इसकी जानकारी दी।

MCD के सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए गए इस अभियान के दौरान 266 सरकारी कार्यालयों का निरीक्षण किया गया, जिसमें 50 स्थानों पर मच्छर प्रजनन पाया गया और मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। 5,139 कंटेनरों की जांच के दौरान 110 कंटेनरों में एडीज मच्छर के लार्वा पाए गए।

इसके बाद MCD ने 44 नोटिस जारी किए और 34 मामलों में अभियोजन दर्ज किया। अभियोजन जिन संस्थानों पर किया गया, उनमें ESI बिल्डिंग ITO, CBSE DDU मार्ग, संस्कृत भारती भवन, CR बिल्डिंग, विकास भवन, और ITPO शामिल हैं।

नोटिस जिन कार्यालयों को भेजे गए उनमें हिंदी भवन DDU मार्ग, लोक कल्याण समिति, डिस्ट्रिक्ट कोर्ट राऊस एवेन्यू, प्रसार भारती, PWD बिल्डिंग ITO, AGCR ITO, और दयाल सिंह लाइब्रेरी शामिल हैं।

Also Read: MCD Cracks Down on Mosquito Breeding in Govt Offices Near ITO; 44 Notices Issued, 34 Prosecuted

महापौर राजा इकबाल सिंह ने कहा कि दिल्ली के सभी सरकारी कार्यालयों को एक नोडल अधिकारी नियुक्त करना चाहिए, जो यह सुनिश्चित करे कि जल जमाव न हो, कूलर, फूलों के गमले, पानी की टंकियां, कबाड़, और निष्क्रिय वाहन जैसी जगहों पर मच्छर प्रजनन न हो।

उन्होंने कहा, “दिल्ली नगर निगम वेक्टर जनित रोगों की रोकथाम के लिए युद्ध स्तर पर काम कर रही है। सभी संस्थानों को इस दिशा में जिम्मेदारी लेनी होगी।”

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Share post:

Popular

More like this
Related