Delhi Hauslon Ki Udaan: दिल्ली कैबिनेट ने ‘हौसलों की उड़ान’ योजना को मंजूरी दी, दिल्ली के युवाओं को मिलेगा वैश्विक मंच

Date:

नई दिल्ली: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में आज राजधानी के युवाओं की प्रतिभा को प्रोत्साहित करने और वैश्विक मंच देने के उद्देश्य से “हौसलों की उड़ान” योजना को मंजूरी दी गई।

इस योजना के तहत लगभग 50 लाख युवाओं को कला, संगीत, नृत्य, चित्रकला और अन्य रचनात्मक क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा।

सीएम रेखा गुप्ता ने कहा, “यह योजना केवल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि दिल्ली के हर युवा को आत्मविश्वास देने का एक प्रयास है। ‘हौसलों की उड़ान’ हर विधानसभा क्षेत्र से प्रतिभाशाली युवाओं की खोज कर उन्हें राज्य स्तर और उससे आगे के मंच पर पहुंचाएगी।”

योजना के अंतर्गत ज़ोनल, जिला और राज्य स्तर की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। हर क्षेत्र में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को ‘सीएम कप’ से सम्मानित किया जाएगा। साथ ही विजेताओं को विशेषज्ञ मार्गदर्शन और प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।

Also Read: Delhi Cabinet Approves ‘Hauslon Ki Udaan’ Scheme to Showcase Youth Talent on Global Stage

मुख्यमंत्री ने कहा, “हमारा लक्ष्य केवल प्रतिभा को पहचानना ही नहीं, बल्कि उसे निखार कर वैश्विक पहचान दिलाना भी है। दिल्ली अपने युवाओं को मंच और पंख दोनों देगी।”

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Share post:

Popular

More like this
Related