Delhi Pankaj Kumar Singh is now Minister in charge of East Delhi: दिल्ली CM रेखा गुप्ता ने डॉ. पंकज कुमार सिंह को पूर्वी दिल्ली का प्रभारी मंत्री नियुक्त किया, विकास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश

Date:

नई दिल्ली: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने घोषणा की है कि बेहतर प्रशासनिक समन्वय के लिए उनके कैबिनेट सहयोगी डॉ. पंकज कुमार सिंह को पूर्वी दिल्ली संसदीय क्षेत्र का प्रभारी मंत्री नियुक्त किया गया है।

मुख्यमंत्री ने पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की, जिसमें सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा, जनप्रतिनिधि और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

बैठक में अधिकारियों को शिक्षा, स्वास्थ्य और आधारभूत संरचना से जुड़े कार्यों की गति तेज करने और जनप्रतिनिधियों के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करने के स्पष्ट निर्देश दिए गए।

CM रेखा गुप्ता ने बताया कि दिल्ली सरकार 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में “सेवा पखवाड़ा” मना रही है। इस दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दिल्ली में 10 महत्वपूर्ण योजनाओं का शुभारंभ करेंगे और एक मेगा ब्लड डोनेशन कैंप भी आयोजित होगा।

मुख्यमंत्री ने कहा, “सांसदों, विधायकों, पार्षदों और सभी जनप्रतिनिधियों के सहयोग से हम सुनिश्चित करेंगे कि इन योजनाओं का लाभ हर नागरिक तक पहुँचे।”

Also Read: Delhi CM Rekha Gupta Appoints Dr. Pankaj Kumar Singh as Minister-in-Charge for East Delhi to Strengthen Administrative Coordination

बैठक में विधायकगण, पार्षदगण और विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Share post:

Popular

More like this
Related