नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिवस के अवसर पर बीजेपी ने देशभर में ‘सेवा पखवाड़ा’ (Service Fortnight) की शुरुआत की है, जो 2 अक्टूबर तक चलेगा। राजधानी दिल्ली में इस सेवा अभियान का केंद्र बना इंडिया गेट, जहां मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और दिल्ली सरकार के वरिष्ठ मंत्रियों की मौजूदगी में एक मेगा रक्तदान शिविर आयोजित किया गया।
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने स्वयं रक्तदान किया और मंत्रियों व कार्यकर्ताओं को भी इस सेवा अभियान में शामिल होने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा, स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह, मंत्री मंजींदर सिंह सिरसा और कपिल मिश्रा समेत कई नेता मौजूद रहे।
स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह ने कहा कि अभियान की शुरुआत “रक्तदान महादान” के संकल्प के साथ की गई है। उन्होंने बताया कि रक्तदान शिविर के साथ-साथ दिल्ली में 101 जन औषधि केंद्र और 150 डायलिसिस सेंटर्स भी शुरू किए गए हैं। “हम प्रधानमंत्री मोदी जी के दीर्घायु और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हैं। दिल्ली सेवा और समर्पण की भावना से उनका जन्मदिन मना रही है,” उन्होंने कहा।
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में शुरू हो रहे ‘सेवा पखवाड़ा’ के अंतर्गत आज दिल्ली में कर्तव्य पथ पर आयोजित ब्लड डोनेशन कैंप में रक्तदान किया।
— Rekha Gupta (@gupta_rekha) September 17, 2025
रक्तदान केवल जीवनदान नहीं, बल्कि मानवीय संवेदना और सामाजिक उत्तरदायित्व का सर्वोच्च प्रतीक है। इस… pic.twitter.com/rhxJMQwt8B
शिविर में महज दो घंटे में 800 यूनिट रक्तदान किया गया। इसके साथ हजारों युवाओं ने कर्तव्य पथ पर ‘सेवा संकल्प वॉक’ में भाग लेकर एकजुटता और सेवा का संदेश दिया।
रेखा गुप्ता ने कहा, “दिल्ली, प्रधानमंत्री मोदी जी के विज़न को पूरा करने के लिए सेवा-उन्मुख शासन का पालन करेगी। वर्षों से चली आ रही समस्याओं का समाधान अब सेवा और संकल्प से ही होगा। सेवा पखवाड़ा इस बात का संदेश है कि दिल्ली दिल भी जीतेगी और विकास की राह पर भी आगे बढ़ेगी।”
बीजेपी ने सेवा पखवाड़ा के तहत दिल्ली में 75 बड़े कार्यक्रम आयोजित करने की घोषणा की है। इनमें स्वास्थ्य शिविर, सामाजिक जागरूकता और जनसेवा के विभिन्न आयोजन शामिल हैं।