Delhi CM: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने ‘जन सेवा सदन’ का उद्घाटन किया, अब राजनिवास मार्ग पर जनता से सीधा संवाद

Date:

नई दिल्ली: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शनिवार को राजनिवास मार्ग स्थित बंगला नंबर-2 में अपने नए कैम्प कार्यालय ‘जन सेवा सदन’ का उद्घाटन किया, जो अब आम जनता की शिकायतों और संवाद के लिए मुख्य केंद्र होगा। वहीं, बंगला नंबर-1 को उनका आधिकारिक निवास बनाया गया है।

इस मौके पर भाजपा के मंत्रियों, विधायकों और वरिष्ठ नेताओं ने शुभकामनाएं दीं और मीडिया से भी बातचीत की। कार्यक्रम के दौरान दिल्ली सरकार के मंत्री कपिल मिश्रा ने आम आदमी पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा पारदर्शी और खुले शासन में विश्वास रखती है।

“यह कार्यालय मीडिया के लिए पहले दिन से ही खुला है। यहां कोई प्रतिबंध नहीं है,” मिश्रा ने कहा। उन्होंने एक साधारण परदे की ओर इशारा करते हुए कहा, “यह वही पर्दा है जैसा आम दिल्लीवासियों के घरों में होता है। केजरीवाल के शीश महल के एक पर्दे की लागत में हमने पूरा ऑफिस बना दिया।”

AAP पर ₹60 लाख खर्च करने के आरोपों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा, “आप एसी, कुर्सी, टीवी, कंप्यूटर सब गिन सकते हैं। यह सब एक पर्दे से कम लागत में तैयार हुआ है। अगर हम इतने कम पैसों में यह सब कर सकते हैं, तो AAP ने अपने शीश महल पर ₹80 करोड़ कहां खर्च किए?”

जन सेवा सदन को जन संवाद और जन शिकायतों के समाधान के लिए डिजाइन किया गया है। यहां आम लोगों के बैठने की व्यवस्था और मुख्यमंत्री के सामने अपनी समस्याएं रखने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

Also Read: Delhi CM Rekha Gupta inaugurates new ‘Jan Seva Sadan’ at official bungalow for public interaction

पहले यह जनसुनवाई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के शालीमार बाग स्थित निवास पर होती थी, लेकिन अब इसे स्थानांतरित कर राजनिवास मार्ग स्थित सरकारी आवास में किया गया है।

आज विधिवत हवन और पूजा के बाद इस नए कार्यालय से जनसुनवाई की शुरुआत भी हो गई है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Share post:

Popular

More like this
Related