नई दिल्ली: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने घोषणा की है कि बेहतर प्रशासनिक समन्वय के लिए उनके कैबिनेट सहयोगी डॉ. पंकज कुमार सिंह को पूर्वी दिल्ली संसदीय क्षेत्र का प्रभारी मंत्री नियुक्त किया गया है।
मुख्यमंत्री ने पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की, जिसमें सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा, जनप्रतिनिधि और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
बैठक में अधिकारियों को शिक्षा, स्वास्थ्य और आधारभूत संरचना से जुड़े कार्यों की गति तेज करने और जनप्रतिनिधियों के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करने के स्पष्ट निर्देश दिए गए।
दिल्ली के पूर्वी लोकसभा क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की प्रगति पर सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री श्री हर्ष मल्होत्रा जी की उपस्थिति में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।
— Rekha Gupta (@gupta_rekha) September 10, 2025
अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि शिक्षा, स्वास्थ्य और आधारभूत संरचना सहित सभी… pic.twitter.com/N0XkvglXgN
CM रेखा गुप्ता ने बताया कि दिल्ली सरकार 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में “सेवा पखवाड़ा” मना रही है। इस दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दिल्ली में 10 महत्वपूर्ण योजनाओं का शुभारंभ करेंगे और एक मेगा ब्लड डोनेशन कैंप भी आयोजित होगा।
मुख्यमंत्री ने कहा, “सांसदों, विधायकों, पार्षदों और सभी जनप्रतिनिधियों के सहयोग से हम सुनिश्चित करेंगे कि इन योजनाओं का लाभ हर नागरिक तक पहुँचे।”
बैठक में विधायकगण, पार्षदगण और विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।