नई दिल्ली: गणतंत्र दिवस समारोह से पहले राष्ट्रीय सुरक्षा के दृष्टिकोण से दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक महिला को गिरफ्तार किया है, जो राजधानी में फर्जी एंबेसी नंबर प्लेट लगी इनोवा कार से घूम रही थी। पुलिस के अनुसार, यह मामला राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा हुआ माना जा रहा है।
आरोपी महिला की पहचान आशमा बेगम (45 वर्ष), निवासी गुवाहाटी, असम के रूप में हुई है। उसे 15 जनवरी 2026 को वसंत विहार इलाके से उस समय गिरफ्तार किया गया, जब वह 144 CD 54 नंबर की फर्जी डिप्लोमैटिक नंबर प्लेट लगी इनोवा कार चला रही थी।

क्राइम ब्रांच को गुप्त सूचना मिली थी कि एक महिला फर्जी एंबेसी नंबर प्लेट का इस्तेमाल कर नई दिल्ली के विभिन्न दूतावासों और हाई-सिक्योरिटी इलाकों में बेरोक-टोक आवाजाही कर रही है और पुलिस जांच से बच रही है। सूचना के आधार पर निगरानी के बाद महिला को पकड़ा गया।
तलाशी के दौरान पुलिस ने उसकी कार से दो और फर्जी एंबेसी नंबर प्लेटें बरामद कीं, जिनमें एक नंबर 75 CD 154 भी शामिल है। पूछताछ में महिला ने पहले खुद को किसी विदेशी दूतावास की प्रतिनिधि बताया, लेकिन कोई वैध दस्तावेज पेश नहीं कर सकी।
विस्तृत पूछताछ में सामने आया कि महिला ने नवंबर 2024 में एक विदेशी दूतावास से इनोवा कार खरीदी थी, जिसका वास्तविक पंजीकरण नंबर 75 CD 253 था। वाहन को अपने नाम ट्रांसफर न कराने पर संबंधित दूतावास ने चाणक्यपुरी थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद महिला ने कथित तौर पर मूल नंबर प्लेट हटाकर फर्जी एंबेसी नंबर प्लेट तैयार करवाई, ताकि पुलिस चेकिंग से बचा जा सके और डिप्लोमैटिक इलाकों में आसानी से प्रवेश मिल सके।
पुलिस के अनुसार, आरोपी ने दूतावास प्रतिनिधि बनकर सरकारी एजेंसियों को गुमराह करने और अन्य संदिग्ध उद्देश्यों के लिए फर्जी नंबर प्लेटों का इस्तेमाल किया। प्रारंभिक जांच में मामला भारतीय न्याय संहिता (BNS) 2023 की गंभीर धाराओं के तहत दर्ज किया गया है।
आशमा बेगम को अदालत ने 6 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। उसका मोबाइल फोन जब्त कर लिया गया है और डेटा की जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि गणतंत्र दिवस से पहले यह गिरफ्तारी राष्ट्रीय सुरक्षा की दृष्टि से बेहद अहम है, और उसके संपर्कों व गतिविधियों की गहन जांच जारी है।

