नई दिल्ली: राजधानी में देर रात Delhi Police Special Cell ने अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग इलाकों में मुठभेड़ की। इन ऑपरेशनों में तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है, जो कुख्यात आपराधिक गिरोहों से जुड़े बताए जा रहे हैं।
पहला एनकाउंटर Ghazipur Paper Market में हुआ। पुलिस को खुफिया सूचना मिली थी कि हाशिम बाबा गैंग से जुड़े दो शूटर इलाके में मूवमेंट कर रहे हैं। स्पेशल सेल ने ट्रैप लगाया और आरोपियों को सरेंडर करने को कहा। पुलिस के अनुसार, बदमाशों ने फायरिंग कर भागने की कोशिश की, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में दोनों घायल हो गए और मौके से गिरफ्तार कर लिए गए।
दूसरी मुठभेड़ Bawana इलाके में हुई, जहां राजेश बवानिया गैंग के सदस्य अंकित मान की तलाश में स्पेशल सेल की टीम मौजूद थी। पुलिस का कहना है कि अंकित ने टीम पर गोली चलाई, जिसमें एक कांस्टेबल को मामूली चोट आई। जवाबी फायरिंग में अंकित के पैर में गोली लगी और उसे गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पुलिस ने तीनों आरोपियों के पास से अवैध पिस्टल बरामद की हैं—गाजीपुर से पकड़े गए दोनों शूटरों के पास से दो पिस्टल और बवाना से गिरफ्तार अंकित के पास से एक पिस्टल। इसके अलावा, पुलिस को संदेह है कि गाजीपुर एनकाउंटर में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल चोरी की हो सकती है।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई सटीक खुफिया इनपुट के आधार पर की गई और राजधानी में सक्रिय संगठित अपराध गिरोहों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।

