Delhi Ayushman Arogya Mandir: दिल्ली में आयुष्मान आरोग्य मंदिरों का उद्घाटन, मुख्यमंत्री ने बेहतर स्वास्थ्य ढांचे का संकल्प लिया

Date:

नई दिल्ली: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मंगलवार को तिस हजारी कोर्ट परिसर में एक आयुष्मान आरोग्य मंदिर का उद्घाटन किया और राष्ट्रीय राजधानी को स्वास्थ्य ढांचे के मामले में देश का अग्रणी राज्य बनाने का संकल्प लिया।

इस कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री गुप्ता ने पूर्ववर्ती आप सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि उनके द्वारा संचालित मोहल्ला क्लीनिकभ्रष्टाचार के अड्डे” बन गए थे, जिनमें परीक्षणों की आउटसोर्सिंग और किराये पर जगह लेने में अनियमितताएं हुईं।

“टेस्ट आउटसोर्सिंग के नाम पर भ्रष्टाचार किया गया। क्लीनिक के लिए जगह किराये पर लेने में भी भ्रष्टाचार हुआ,” गुप्ता ने कहा।

मुख्यमंत्री ने बताया कि केंद्र सरकार ने ₹2,400 करोड़ की राशि पूर्ववर्ती सरकार को 1,100 से अधिक आयुष्मान मंदिर खोलने के लिए दी थी, लेकिन वे धनराशि का उपयोग नहीं कर पाए, जिससे वह मार्च तक लैप्स हो सकती है।

“जो काम पांच साल में होना था, वो अब कुछ महीनों में करना होगा। हम ये सुनिश्चित करना चाहते हैं कि इलाज के अभाव में किसी की जान न जाए।”

उन्होंने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के मानकों के अनुसार प्रति 1,000 जनसंख्या पर दो बिस्तर होने चाहिए, लेकिन दिल्ली में फिलहाल एक भी बिस्तर प्रति 1,000 की दर से कम है। दिल्ली सरकार का लक्ष्य इसे बढ़ाकर प्रति 1,000 तीन बिस्तर करने का है।

मुख्यमंत्री गुप्ता ने वकीलों से दीवारों को पोस्टरों से न बिगाड़ने की अपील भी की।

“कोर्ट के आसपास की दीवारों पर पोस्टर लगे होते हैं। मैं आपसे निवेदन करती हूं कि कृपया दीवारों को खराब न करें, इन्हें हटाएं।”

इस अवसर पर राजधानी में 33 आयुष्मान आरोग्य मंदिरों और 17 जन औषधि केंद्रों का उद्घाटन किया गया।

प्रमुख मंत्रियों की भागीदारी:

  • गृह एवं शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने जनकपुरी में एक आरोग्य मंदिर का उद्घाटन किया और बताया कि वहां 11 और केंद्र बनाए जाएंगे।
  • PWD मंत्री प्रवेश वर्मा ने बाबर रोड पर उद्घाटन करते हुए कहा: “ये आयुष्मान आरोग्य मंदिर दिल्ली की प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा की रीढ़ बनेंगे।”
  • उन्होंने बताया कि लक्ष्य हर वार्ड में 4-5 और हर विधानसभा क्षेत्र में 15-17 केंद्र स्थापित करने का है।
  • कानून मंत्री कपिल मिश्रा ने करावल नगर,
  • पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने चौखंडी, और
  • सामाजिक कल्याण मंत्री ने बवाना की JJ कॉलोनी में आरोग्य मंदिर का उद्घाटन किया।

आयुष्मान आरोग्य मंदिर, केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना का हिस्सा हैं। दिल्ली में इनका शुभारंभ इस महीने की शुरुआत में केंद्र व राज्य सरकार के बीच हुए MoU के बाद हुआ। इसके साथ ही AB-PMJAY (आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना) को लागू कर भाजपा के प्रमुख चुनावी वादे को पूरा किया गया है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Share post:

Popular

More like this
Related