नई दिल्ली: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने देर रात हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी से फोन पर बातचीत कर मुंगेशपुर ड्रेन में आई आपदा की स्थिति पर चर्चा की। भारी बारिश और अधिप्रवाह के कारण दिल्ली सीमा से लगभग एक किलोमीटर आगे झज्जर क्षेत्र में ड्रेन का किनारा टूट गया, जिससे आसपास के इलाके जलमग्न हो गए।
मुख्यमंत्री ने बताया कि दिल्ली और हरियाणा सरकारें मिलकर राहत और बचाव कार्य कर रही हैं। अब तक 2,000 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा चुका है। स्थानीय पुलिस, प्रशासन, डीटीसी बसें, एनडीआरएफ, एम्बुलेंस और बचाव दल मौके पर लगातार काम कर रहे हैं।
भारी बारिश और अधिप्रवाह से मुंगेशपुर ड्रेन में दिल्ली सीमा से लगभग 1 किलोमीटर आगे झज्जर, हरियाणा क्षेत्र से लगते किनारे के कटाव से उत्पन्न हुई आपदा पर आधी रात को हरियाणा के माननीय मुख्यमंत्री श्री @NayabSainiBJP जी से फोन पर चर्चा की।
— Rekha Gupta (@gupta_rekha) September 3, 2025
दिल्ली और हरियाणा दोनों राज्यों के अधिकारी… pic.twitter.com/jozsPfILgg
Also Read: Mungeshpur Drain Breach: Delhi-Haryana CMs Coordinate, 2,000 Rescued
रेखा गुप्ता ने कहा कि दिल्ली सरकार लगातार हरियाणा सरकार के संपर्क में है और मुंगेशपुर ड्रेन की दीवार की मरम्मत का कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है।