नई दिल्ली: राजधानी के शास्त्री पार्क इलाके में देर रात हुई गोलीबारी की घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों के अनुसार, 35 वर्षीय युवक समीर उर्फ “कमो पहलवान” की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना बीते 24 घंटों में दिल्ली की दूसरी फायरिंग से जुड़ी हत्या बताई जा रही है।
स्थानीय निवासियों ने बताया कि घटना रात करीब 10:30 बजे की है, जब समीर खाना खाने के बाद रोज़ की तरह घर से बाहर निकले थे। इसी दौरान चार से पांच राउंड गोलियां चलाई गईं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, इस हमले में चार से पांच हमलावर शामिल थे, जो वारदात के बाद मौके से फरार हो गए।
पुलिस को घटना की सूचना रात 11:24 बजे मिली, लेकिन तब तक परिजन और स्थानीय लोग समीर को अस्पताल ले जा चुके थे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटनास्थल पर खून के निशान और पुलिस द्वारा की गई मार्किंग साफ देखी जा सकती है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि इलाके में सरकारी CCTV कैमरे लगे हुए हैं, जिनकी मदद से पुलिस आरोपियों की पहचान करने की कोशिश कर रही है। पुलिस टीम रातभर इलाके में मौजूद रही और जांच-पड़ताल की।
हालांकि कुछ लोगों ने इस हत्या को आपसी रंजिश से जोड़कर देखा, लेकिन परिवार और मोहल्ले के लोगों का दावा है कि समीर का हाल के दिनों में किसी से कोई विवाद नहीं था और वह एक शांत स्वभाव का व्यक्ति था। कुछ स्थानीय लोगों ने यह भी आरोप लगाया कि गोलीबारी के अलावा चाकू से हमला भी किया गया, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है।
घटना के बाद इलाके के लोगों ने रात की पेट्रोलिंग बढ़ाने और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है। उनका कहना है कि इस तरह की वारदातें पहले यहां कम होती थीं, लेकिन अब लोग खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
दिल्ली पुलिस का कहना है कि CCTV फुटेज, पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर मामले की जांच की जा रही है और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।
डिस्क्लेमर: यह रिपोर्ट स्थानीय लोगों के बयानों पर आधारित है; हत्या के कारणों और आरोपियों की संख्या को लेकर पुलिस की आधिकारिक पुष्टि का इंतज़ार है।

