नई दिल्ली: दिल्ली के मादीपुर इलाके में शादी वाले घर को निशाना बनाकर की गई करीब ₹1 करोड़ की चोरी से इलाके में हड़कंप मच गया है। वारदात उस वक्त हुई जब पूरा परिवार एक रिश्तेदार की शादी में शामिल होने गया हुआ था।
पीड़ित परिवार के अनुसार, चोरी रात करीब 3 बजे हुई, जब दो से तीन नकाबपोश चोर खिड़की तोड़कर घर में दाखिल हुए। CCTV फुटेज में चोरों के चेहरे पूरी तरह ढके हुए दिखाई दे रहे हैं।
चोरों ने घर के अंदर मौजूद एक विशेष अलमारी के लॉकर को तोड़ा, जिसमें शादी के लिए रखा गया सोना, चांदी और नकदी रखी थी। हैरानी की बात यह है कि घर में मौजूद अन्य अलमारियों को हाथ तक नहीं लगाया गया, जिससे आशंका जताई जा रही है कि चोरों को पहले से जानकारी थी कि कीमती सामान कहां रखा गया है।

चोरी हुए सामान में शामिल हैं:
- करीब 1 किलो सोने के गहने
- लगभग 4 किलो चांदी
- ₹7 लाख नकद
- गहनों के बिल और दस्तावेज
परिवार सुबह करीब 7:30 बजे घर लौटा तो अंदर का नजारा देखकर स्तब्ध रह गया। आसपास के लोगों ने बताया कि चोरों ने वारदात से पहले पड़ोसी घरों के दरवाजों पर बाहर से कुंडी लगा दी थी, ताकि कोई बाहर न निकल सके।
बताया जा रहा है कि चोर करीब 20 मिनट तक घर के अंदर रहे और बेहद शातिर तरीके से चोरी को अंजाम देकर फरार हो गए।
पीड़ित परिवार ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि मौके पर पुलिस तो आई, लेकिन अब तक उन्हें FIR की कॉपी तक नहीं दी गई। पुलिस का कहना है कि आसपास के CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और जल्द कार्रवाई की जाएगी।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह हाल के महीनों में दिल्ली की सबसे बड़ी घरेलू चोरियों में से एक है। घटना के बाद इलाके में सुरक्षा व्यवस्था और पुलिस गश्त को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं।

