नई दिल्ली: दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के कुतुब इंस्टीट्यूशनल एरिया में रविवार तड़के तीन अज्ञात बदमाशों ने एक टाटा हैरियर एसयूवी को बंदूक की नोक पर लूट लिया। इस दौरान वाहन चालक को अगवा कर करीब एक घंटे तक कार में घुमाया गया और उससे नकदी व मोबाइल फोन भी लूट लिया गया।
घटना सुबह 5 बजे के आसपास शहीद जीत सिंह मार्ग पर हुई। पुलिस के मुताबिक, पीड़ित चालक सागर अपनी एसयूवी में बाहर खड़ा था, जबकि उसके मालिक और उनकी पत्नी पास के एक रेस्तरां में पार्टी में शामिल होने गए थे।
इसी दौरान तीन युवक पीछे के दरवाज़े से गाड़ी में घुसे और बंदूक दिखाकर सागर को पिछली सीट पर बैठा दिया। “तीनों में से एक व्यक्ति, जिसके पास पिस्तौल थी, गाड़ी चलाने लगा जबकि बाकी सागर को धमकाते रहे,” पुलिस अधिकारी ने बताया।
सागर ने पुलिस को बताया कि उसे करीब एक घंटे तक कार में रखा गया, इस दौरान उसके साथ मारपीट की गई और उसका मोबाइल फोन व नकदी भी छीन ली गई।
बाद में आरोपियों ने उसे आसौला रोड पर उतार दिया और गाड़ी लेकर फरार हो गए। सागर ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद किशनगढ़ थाने में मामला दर्ज किया गया।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।