Delhi Crime: ₹2000 के कर्ज को लेकर युवक की चाकू मारकर हत्या, आरोपी युवक, उसका भाई और पिता गिरफ्तार

Date:

नई दिल्ली: उत्तर-पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद इलाके में गुरुवार तड़के ₹2000 के कर्ज को लेकर हुए विवाद में 23 वर्षीय युवक फर्दीन की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। दिल्ली पुलिस ने मुख्य आरोपी आदिल के साथ उसके भाई कामिल और पिता शकील को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार, घटना रात करीब 12:10 बजे हुई जब फर्दीन ने आरोपी आदिल से उधार लिए गए ₹2000 वापस मांगे। इस पर आदिल ने गुस्से में आकर फर्दीन और उसके दोस्त जावेद पर चाकू से हमला कर दिया और मौके से फरार हो गया।

घायल फर्दीन को उसके पिता ने तुरंत जेपीसी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Also Read: Man Fatally Stabbed Over Rs 2,000 Loan in Northeast Delhi; Accused, His Brother, and Father Arrested

पुलिस ने बताया कि आदिल के भाई कामिल और पिता शकील भी घटनास्थल पर मौजूद थे और उन्होंने आदिल को हमला करने के लिए उकसाया।

फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर सबूत जुटाए और मामला भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत दर्ज किया गया है।

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों — आदिल (30), कामिल (28) और शकील (58) — को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उन्होंने अपराध स्वीकार किया और पुलिस ने उनके पास से हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू भी बरामद कर लिया है।

पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, आदिल पहले से तीन मामलों में शामिल रह चुका है जबकि कामिल पर चार आपराधिक मामले दर्ज हैं। मामले की आगे की जांच जारी है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Share post:

Popular

More like this
Related