Delhi University: दिल्ली विश्वविद्यालय ने 2025-26 शैक्षणिक सत्र के लिए यूजी एडमिशन पोर्टल लॉन्च किया

Date:

69 कॉलेजों में 71,000 से अधिक सीटें; दाखिला CUET स्कोर के आधार पर होगा

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय ने मंगलवार को कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (CSAS) पोर्टल लॉन्च कर दिया है, जिससे 2025-26 शैक्षणिक सत्र के लिए स्नातक (UG) पाठ्यक्रमों में दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

विश्वविद्यालय की डीन अकादमिक प्रो. हनीत गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि इस सत्र में 69 कॉलेजों में 79 पाठ्यक्रमों के लिए कुल 71,624 सीटें उपलब्ध हैं।

उन्होंने कहा, “इस वर्ष सभी स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले CUET (कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट) के स्कोर के आधार पर किए जाएंगे।”

दिल्ली विश्वविद्यालय ने छात्रों को कौशल आधारित शिक्षा से जोड़ने के उद्देश्य से Centre for Innovative Skill-based Courses (CISBC) के तहत कई शॉर्ट-टर्म स्किल प्रोग्राम्स के लिए भी एडमिशन शुरू किए हैं। इनमें एसी-रेफ्रिजरेटर रिपेयरिंग, एनीमेशन एंड मोशन ग्राफिक्स, और बेकरी एंड कन्फेक्शनरी जैसे कोर्स शामिल हैं।

Delhi Univesity Press conference

कुलपति प्रो. योगेश सिंह ने दो नए परास्नातक (PG) पाठ्यक्रमों की घोषणा भी की — एमए टूरिज्म मैनेजमेंट (50 सीटें) और एमए हिंदी पत्रकारिता

यूजी एडमिशन दो चरणों में होगा

  • पहला चरण: जो अब शुरू हो चुका है, इसमें छात्रों को CSAS पोर्टल पर पंजीकरण कराना होगा और व्यक्तिगत जानकारी, कक्षा 12वीं के अंक, और CUET एप्लिकेशन नंबर भरना होगा।
  • दूसरा चरण: CUET के नतीजे घोषित होने के बाद शुरू होगा। इसमें छात्र कोर्स और कॉलेज की प्राथमिकताएं भर सकेंगे।

विश्वविद्यालय द्वारा सिम्युलेटेड रैंक भी जारी की जाएगी, जिससे छात्रों को अपनी संभावित स्थिति का अंदाज़ा हो सके। अंतिम सीट आवंटन पाठ्यक्रम की मेरिट, छात्र की पसंद और सीट की उपलब्धता पर आधारित होगा।

छात्र दिल्ली विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर CSAS पोर्टल से पंजीकरण कर सकते हैं।


🔹 मुख्य बिंदु:

  • 79 यूजी कोर्स | 69 कॉलेज | 71,624 सीटें
  • दाखिला केवल CUET स्कोर पर आधारित
  • नए कौशल-आधारित कोर्सेस CISBC के तहत शुरू
  • दो नए PG प्रोग्राम: एमए टूरिज्म मैनेजमेंट और एमए हिंदी पत्रकारिता
  • दो चरणों में दाखिला, सिम्युलेटेड रैंक से पारदर्शिता सुनिश्चित

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Share post:

Popular

More like this
Related