नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने उत्तर-पश्चिम दिल्ली के शकूरपुर इलाके में चल रहे एक नकली बिसलेरी पानी के रैकेट का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो नकली पानी की बोतलें बनाकर बाजार में बेच रहे थे।
पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने बिसलेरी ब्रांड के जाली लेबल, स्टिकर, कैप और बारकोड का इस्तेमाल कर नकली बोतलें तैयार की थीं। आरोपियों की पहचान सिकंदर (30) और आशीष (19) के रूप में हुई है, जो शकूरपुर के ही निवासी हैं।
उत्तर-पश्चिम जिले के पुलिस उपायुक्त (DCP) भिषम सिंह ने बताया, “दोनों आरोपियों ने अवैध रूप से एक नकली बॉटलिंग यूनिट स्थापित की थी, जो न केवल जनता के स्वास्थ्य के लिए खतरा था, बल्कि ब्रांड की बौद्धिक संपदा के उल्लंघन का भी मामला है।”
पुलिस ने छापेमारी के दौरान 26 बीस लीटर की नकली बोतलें, 127 नकली स्टिकर, 387 बारकोड, 55 बोतल कैप और 7 हीटर गन व लाइटर जब्त किए हैं, जो लेबलिंग के काम में उपयोग किए जा रहे थे।
पूछताछ में आरोपियों ने पिछले साल से इस नकली बिसलेरी यूनिट को चलाने की बात कबूली है। जांच में एक तीसरे व्यक्ति विशाल गुप्ता का भी नाम सामने आया है, जो अवैध बोरवेल के माध्यम से पानी की आपूर्ति कर रहा था। उसके खिलाफ पर्यावरण संरक्षण अधिनियम (Environment Protection Act) के तहत कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस इस पूरे रैकेट से जुड़े अन्य लोगों की तलाश कर रही है और चेतावनी दी है कि जनस्वास्थ्य से जुड़े ऐसे फर्जीवाड़ों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।