Delhi Crime: दिल्ली में सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर बिहार के युवक से ₹5 लाख की ठगी

Date:

नई दिल्ली: भारतीय सेना में नौकरी दिलाने का झांसा देकर बिहार के 22 वर्षीय युवक से करीब ₹5 लाख की ठगी की गई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह घटना मार्च से मई के बीच दिल्ली में घटित हुई, जब आरोपी युवक को नकली भर्ती प्रक्रिया में फंसाकर पैसे ऐंठते रहे।

सूत्रों ने बताया कि पीड़ित कश्यप कुमार को बलविंदर सिंह नामक एक व्यक्ति ने सेना में नौकरी दिलाने का भरोसा दिलाकर दिल्ली बुलाया था। 7 मार्च को कश्यप अपने पिता के साथ राजधानी पहुंचा, जहां एक व्यक्ति उन्हें दिल्ली कैंट एरिया ले गया और एक फर्जी मेडिकल परीक्षा करवाई गई। वहां दो अन्य लोग सेना अधिकारी बनकर मिले और उन्होंने ₹2 लाख नकद ले लिए।

Also Read: Bihar Youth Duped of ₹5 Lakh in Fake Indian Army Recruitment Racket in Delhi

इसके बाद अलग-अलग बहानों से आरोपी लगातार पैसे वसूलते रहे। 8 मार्च को कश्यप ने एक महिला के बैंक खाते में ₹5,000 जमा किए। 10 मार्च को उसे एक फर्जी एडमिट कार्ड भेजा गया। फिर 21 मई को ढौलकुआं के पास आरोपी ने ₹2.65 लाख नकद लिए और 23 मई को एक डिजिटल भुगतान ऐप के माध्यम से ₹20,000 और ले लिया।

जब लंबे समय तक कोई जॉइनिंग लेटर नहीं मिला और आरोपी फोन उठाना बंद कर दिए, तो कश्यप को ठगी का एहसास हुआ। उसने दिल्ली कैंट थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर 25 जून को एफआईआर दर्ज की गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Share post:

Popular

More like this
Related