Mayor Raja Iqbal Singh: आप को मेयर राजा इकबाल सिंह का करारा जवाब — “न कानून का सम्मान, न संविधान की परवाह”

Date:

नई दिल्ली: दिल्ली के मेयर सरदार राजा इकबाल सिंह ने मंगलवार को आम आदमी पार्टी द्वारा एमसीडी की अनुसूचित जाति कल्याण और आरक्षण क्रियान्वयन से संबंधित एड-हॉक समिति को लेकर लगाए गए आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने आप पार्टी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा, “आम आदमी पार्टी देश की सबसे बड़ी एंटी-दलित पार्टी है, जिसने सत्ता में रहते हुए साढ़े दो साल तक इस समिति के गठन को रोके रखा।”

मेयर सिंह ने कहा, “अगर आप पार्टी को वाकई एड-हॉक समितियों की इतनी फिक्र थी, तो उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान इन्हें क्यों नहीं बनाया?”

उन्होंने आरोप लगाया कि आप पार्टी अब भी इस समिति के गठन को रोकना चाहती है और इसी मकसद से निराधार राजनीतिक आरोप लगा रही है। उन्होंने कहा, “आप पार्टी न तो कानून मानती है और न ही संविधान का सम्मान करती है। वह नियमों और कानून के तहत होने वाले कार्यों का लगातार विरोध करती है।”

Also Read: Mayor Raja Iqbal Singh Slams AAP Over Ad Hoc Panel Allegations, Labels Party “Anti-Dalit” and Disrespectful of Constitution

मेयर ने बताया कि विशेष समितियों और एड-हॉक समितियों के गठन से जुड़ा प्रस्ताव नगर निगम की हाउस बैठक में नियमों के तहत पास किया गया था। उन्होंने यह भी याद दिलाया कि आप पार्टी ने दलित आरक्षित मेयर चुनाव को जानबूझकर टालकर उस कार्यकाल को कम कर दिया जो दलित मेयर के लिए निर्धारित था।

Also Read: BJP’s Power Grab in MCD: AAP Alleges Dalit Voices Silenced by Reducing SC Committee Size

मेयर सिंह ने आप पार्टी पर काम में रोड़ा अटकाने की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा, “इनका एजेंडा सिर्फ इतना है — न खुद काम करेंगे, न दूसरों को करने देंगे।”

यह भी पढ़ें: Delhi MCD: एमसीडी में दलितों की आवाज़ दबाने के लिए भाजपा ने एससी कमेटी की सदस्य संख्या घटाई: आम आदमी पार्टी का आरोप

उन्होंने यह भी कहा, “सत्ता में रहते हुए आप पार्टी ने कभी भी एड-हॉक और विशेष समितियों के गठन की अनुमति नहीं दी। उनका राजनीतिक दृष्टिकोण संविधान और नियमों के विरुद्ध है। आज वे सिर्फ झूठे आरोप लगा रहे हैं क्योंकि उन्हें लोकतंत्र और कानून से कोई सरोकार नहीं।”

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Share post:

Popular

More like this
Related