नई दिल्ली: देश की राजधानी में एक बार फिर चेन स्नैचिंग की वारदात ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पूर्वी दिल्ली के शकरपुर के डी-ब्लॉक इलाके में दो बाइक सवार बदमाशों ने एक महिला पर हमला कर उसके गले की सोने की चेन और कान के झुमके लूट लिए।
सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक, महिला सुनसान गली से गुजर रही थी, तभी पीछे से आए एक बदमाश ने अचानक उसका गला पकड़ लिया और इतनी जोर से दबाया कि वह मौके पर ही बेहोश हो गई। इस दौरान आरोपी ने महिला के गले से सोने की चेन और कान से झुमके निकाल लिए। बाइक पर सवार उसका साथी पलभर में उसे लेकर फरार हो गया।

स्थानीय लोगों ने सवाल उठाए हैं कि जहां किसी महिला सांसद के साथ लूट होने पर पुलिस 24 घंटे में केस सुलझा देती है, वहीं आम आदमी को न्याय पाने में कई दिन लग जाते हैं।
Also Read: Delhi Chain Snatching: Woman Attacked, Gold Chain and Earrings Looted in Shakarpur
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की पहचान के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।