नई दिल्ली/आगरा: दिल्ली पुलिस ने यौन शोषण और धोखाधड़ी के गंभीर आरोपों में फरार चल रहे स्वयंभू बाबा चैतन्यनंद को आगरा से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उन्हें देर रात कमरा नंबर 101 से पकड़ा, जहां उन्होंने “स्वामी पार्थ सारथी” के नाम से चेक-इन किया था। सीसीटीवी फुटेज में बाबा को होटल में प्रवेश करते हुए देखा गया। गिरफ्तारी के बाद उन्हें दिल्ली लाया गया और अब उन्हें पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया जाएगा, जहां पुलिस उनकी कस्टडी रिमांड की मांग करेगी।
पुलिस जांच में सामने आया है कि बाबा चैतन्यनंद वसंत कुंज स्थित एक शैक्षणिक संस्थान और आश्रम से जुड़े मामलों में आरोपी हैं। उन पर 17 छात्राओं के यौन शोषण का आरोप है, जिनमें ईडब्ल्यूएस श्रेणी की छात्राएं भी शामिल हैं। छात्राओं का कहना है कि उन्हें छात्रवृत्ति का लालच देकर आश्रम बुलाया जाता था और फिर उनके साथ छेड़छाड़ की जाती थी।
आर्थिक अनियमितताओं की जांच में खुलासा हुआ है कि बाबा ने एक फर्जी ट्रस्ट बनाकर लगभग ₹20 करोड़ की हेराफेरी की और जुलाई 2025 से करीब ₹60 लाख नकद निकाले। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में 19 सितंबर को तीन एफआईआर दर्ज की थीं। जांच एजेंसियों ने अब तक 18 बैंक खाते सील कर दिए हैं और 28 एफडी फ्रीज कर दी हैं, जिनमें लगभग ₹8 करोड़ जमा हैं।
सूत्रों के अनुसार, बाबा से पूछताछ के दौरान और बड़े खुलासे हो सकते हैं। पुलिस को शक है कि उनके तार कई रसूखदार नेताओं और प्रभावशाली हस्तियों से जुड़े हो सकते हैं। अब अदालत में पीड़ित छात्राओं के बयान दर्ज कराए जाएंगे ताकि यौन शोषण और धोखाधड़ी के मामलों में बाबा को सजा दिलाई जा सके।