नई दिल्ली: विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के केंद्रीय मंत्री एवं विश्व गीता संस्थान के संस्थापक आचार्य राधाकृष्ण मनोड़ी ने दिल्ली की मुख्यमंत्री श्रीमती रेखा गुप्ता से भेंट कर संस्थान की आगामी योजनाओं और संस्थागत विकास के विषय में चर्चा की।

Also Read: VHP Leader Acharya Radhakrishna Manodi Discusses Gita Institute’s Roadmap with Delhi CM Rekha Gupta
बैठक के दौरान आचार्य मनोड़ी ने मुख्यमंत्री को गीता संस्थान की आगामी पहलों, आध्यात्मिक जागरूकता कार्यक्रमों और रणनीतिक रोडमैप की जानकारी दी, जिसका उद्देश्य भगवद गीता के संदेश को समाज के विभिन्न वर्गों तक पहुंचाना है। इस मुलाकात में भारतीय आध्यात्मिक धरोहर के प्रचार-प्रसार और गीता के माध्यम से मूल्य आधारित शिक्षा को सशक्त करने पर बल दिया गया।