Karawal Nagar triple murder: करावल नगर ट्रिपल मर्डर: पत्नी और दो बेटियों की हत्या के आरोप में पति गिरफ्तार, घरेलू विवाद बना वजह

Date:

नई दिल्ली: राजधानी के करावल नगर इलाके में हुए ट्रिपल मर्डर ने लोगों को हिला दिया है। आरोप है कि एक शख्स ने अपनी पत्नी और दो मासूम बेटियों की हत्या कर दी। आरोपी की पहचान प्रदीप के रूप में हुई है, जिसे दिल्ली पुलिस ने कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया कि प्रदीप अक्सर अपनी पत्नी जयंश्री के साथ झगड़ा और मारपीट करता था। मृतका के परिजनों का कहना है कि आरोपी शराब और जुए का आदी था, और विरोध करने पर पत्नी के साथ हिंसा करता था।

Karawal Nagar triple murder: Husband arrested for killing wife and two daughters, domestic dispute was the reason

वारदात में मारी गईं बेटियों की उम्र 5 और 7 साल बताई जा रही है। घटना करावल नगर स्थित उनके घर में हुई। सूचना मिलते ही डीसीपी समेत दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंचे और सबूत जुटाए।

बताया जा रहा है कि हत्या के बाद प्रदीप और उसके दो भाई मौके से फरार हो गए थे, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर प्रदीप को गिरफ्तार कर लिया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

Also Read: Karawal Nagar Triple Murder: Husband Arrested for Killing Wife and Two Daughters Amid Domestic Dispute in Delhi

परिजनों के मुताबिक जयंश्री और प्रदीप की शादी 2017 में हुई थी। आरोपी की आर्थिक तंगी और शराबखोरी के चलते अक्सर घरेलू विवाद होते थे। मृतका के भाई ने बताया कि रक्षाबंधन पर बहन के आने का इंतजार कर रहे थे, तभी फोन पर हत्या की खबर मिली।

पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है ताकि वारदात की पूरी वजह और घटनाक्रम स्पष्ट हो सके। मृतका के परिवार ने आरोपी को फांसी की सजा देने की मांग की है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Share post:

Popular

More like this
Related