नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली से स्कूल हिंसा का सनसनीखेज मामला सामने आया है। रोहिणी सेक्टर-20 में 12वीं कक्षा की एक छात्रा पर उसी स्कूल की नाबालिग छात्राओं ने ब्लेड से हमला कर दिया। घटना 9 सितंबर की है, जब मामूली विवाद के बाद तीन लड़कियों ने पीड़िता को घेरकर उस पर धारदार हमला कर दिया।
हमले में पीड़िता के चेहरे और कमर पर गहरे जख्म आए, जिसके लिए करीब 50 टांके लगाए गए। पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हुई है, जिसमें साफ दिख रहा है कि लड़कियों का झुंड पीड़िता पर टूट पड़ा।
परिवार ने आरोप लगाया कि घटना के बाद उन्हें पुलिस प्रशासन से कोई सहयोग नहीं मिला। हालांकि, रोहिणी डीसीपी ने बयान जारी कर कहा कि तीनों नाबालिग आरोपी छात्राओं को हिरासत में लिया गया है और मामले की जांच जारी है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि झगड़ा और भी खतरनाक रूप ले सकता था। आशंका जताई जा रही है कि यह हमला पुराने विवाद का नतीजा था।
पीड़िता, जो रोहिणी सेक्टर-20 के अमन विहार इलाके में रहती है, फिलहाल अस्पताल में इलाज करा रही है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि स्कूल हिंसा, नाबालिग अपराध और हमले के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।

