नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में शराब तस्करी का एक अनोखा और हैरान करने वाला तरीका सामने आया है। दिल्ली पुलिस ने दक्षिण जिले में एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो ऊंटों के जरिए फरीदाबाद (हरियाणा) से दिल्ली तक अवैध शराब की तस्करी करता था। पुलिस ने कार्रवाई में पांच तस्करों को गिरफ्तार किया और तीन ऊंटों के साथ 42 कार्टन अवैध शराब बरामद की।
पुलिस के मुताबिक, तस्कर ऊंटों पर शराब लादकर फरीदाबाद से नेब सराय इलाके तक ले आते थे ताकि किसी को शक न हो। देर रात पुलिस ने इनपुट मिलने के बाद जाल बिछाया और जैसे ही ऊंटों के साथ आरोपी फरीदाबाद–नेब सराय रूट पर पहुंचे, पुलिस ने उन्हें रंगे हाथों दबोच लिया।


जांच अधिकारियों का कहना है कि यह पहली बार है जब ऊंटों के जरिए शराब तस्करी का मामला सामने आया है। बरामद शराब को ऊंटों पर कार्टन और पाउच में छिपाकर लाया जा रहा था।
पुलिस ने बताया कि इस नेटवर्क से जुड़े और लोगों की पहचान की जा रही है। साथ ही दिल्ली पुलिस ने साफ किया कि राजधानी में अवैध शराब की तस्करी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी और ऐसे गिरोहों के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई की जाएगी।