Delhi Police busted liquor smuggling through camels: दिल्ली पुलिस ने ऊंटों से हो रही शराब तस्करी का किया भंडाफोड़, फरीदाबाद से नेब सराय ला रहे थे 42 कार्टन अवैध शराब, पांच तस्कर गिरफ्तार

Date:

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में शराब तस्करी का एक अनोखा और हैरान करने वाला तरीका सामने आया है। दिल्ली पुलिस ने दक्षिण जिले में एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो ऊंटों के जरिए फरीदाबाद (हरियाणा) से दिल्ली तक अवैध शराब की तस्करी करता था। पुलिस ने कार्रवाई में पांच तस्करों को गिरफ्तार किया और तीन ऊंटों के साथ 42 कार्टन अवैध शराब बरामद की।

पुलिस के मुताबिक, तस्कर ऊंटों पर शराब लादकर फरीदाबाद से नेब सराय इलाके तक ले आते थे ताकि किसी को शक न हो। देर रात पुलिस ने इनपुट मिलने के बाद जाल बिछाया और जैसे ही ऊंटों के साथ आरोपी फरीदाबाद–नेब सराय रूट पर पहुंचे, पुलिस ने उन्हें रंगे हाथों दबोच लिया।

Delhi Police busted liquor smuggling through camels, 42 cartons of illegal liquor were being brought from Faridabad to Neb Sarai, five smugglers arrested
Delhi Police busted liquor smuggling through camels, 42 cartons of illegal liquor were being brought from Faridabad to Neb Sarai, five smugglers arrested

जांच अधिकारियों का कहना है कि यह पहली बार है जब ऊंटों के जरिए शराब तस्करी का मामला सामने आया है। बरामद शराब को ऊंटों पर कार्टन और पाउच में छिपाकर लाया जा रहा था।

Also Read: Delhi Police Busts Liquor Smuggling Racket Using Camels, Five Arrested with 42 Cartons of Illegal Alcohol from Faridabad to Neb Sarai

पुलिस ने बताया कि इस नेटवर्क से जुड़े और लोगों की पहचान की जा रही है। साथ ही दिल्ली पुलिस ने साफ किया कि राजधानी में अवैध शराब की तस्करी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी और ऐसे गिरोहों के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई की जाएगी।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Share post:

Popular

More like this
Related