DTC started ‘Talent Galore: It’s Friday’ | दिल्ली में DTC ने शुरू किया ‘Talent Galore: It’s Friday’, डीयू स्पेशल बसों में हर शुक्रवार छात्र दिखाएंगे हुनर

Date:

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में DTC (दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन) ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्रों के लिए एक अनोखी पहल की है। “Talent Galore: It’s Friday” नामक इस कार्यक्रम के तहत अब हर शुक्रवार डीयू स्पेशल बसों में छात्र-छात्राएं अपना गायन, कविता, स्टैंड-अप कॉमेडी, मिमिक्री और कहानी सुनाने जैसे टैलेंट प्रस्तुत करेंगे।

डीटीसी प्रबंध निदेशक प्रिंस धवन ने कहा कि इस पहल का उद्देश्य छात्रों को यू-स्पेशल इलेक्ट्रिक बसों का अधिक से अधिक उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित करना है। इन बसों के जरिए न केवल प्रदूषण पर नियंत्रण होगा बल्कि पब्लिक ट्रांसपोर्ट को भी बढ़ावा मिलेगा।

DTC started 'Talent Galore: It's Friday' in Delhi, students will show their talent every Friday in DU special buses

जानकारी के मुताबिक, 10 साल बाद दिल्ली में यू-स्पेशल बसों का संचालन फिर से शुरू हुआ है और अब इन्हें और लोकप्रिय बनाने के लिए यह सांस्कृतिक कार्यक्रम जोड़ा गया है। छात्र कलाकारों का चयन डीटीसी की संचालन टीम करेगी और उन्हें तय रूट पर परफॉर्म करने का मौका दिया जाएगा।

इस शुक्रवार को कार्यक्रम की शुरुआत शाम 3:20 बजे होगी, जहां डीयू के पूर्व छात्र प्रतीक अग्रवाल भारतीय शास्त्रीय संगीत प्रस्तुत करेंगे। डीटीसी को इस पहल के लिए अब तक 1,000 से ज्यादा एंट्रीज़ मिल चुकी हैं।

DTC started 'Talent Galore: It's Friday' in Delhi, students will show their talent every Friday in DU special buses

फिलहाल 50 से अधिक यू-स्पेशल बसें दिल्ली में चल रही हैं, जो नॉर्थ कैंपस, साउथ कैंपस और अन्य कॉलेजों को 28 रूटों से जोड़ती हैं। अब इन रूटों पर हर शुक्रवार छात्र अपने हुनर से सहपाठियों का मनोरंजन करेंगे।

Also Read: DTC Launches ‘Talent Galore: It’s Friday’ in DU Special Buses, Students to Showcase Singing, Comedy and Art Every Week

यह पहल न सिर्फ उभरते कलाकारों को मंच और आत्मविश्वास देगी बल्कि राजधानी के छात्रों में सांस्कृतिक जुड़ाव और रचनात्मकता को भी बढ़ावा देगी।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Share post:

Popular

More like this
Related