Delhi Gogi Gang: दिल्ली पुलिस का ‘ऑपरेशन आघात’: रोहिणी एनकाउंटर में गोगी गैंग के 3 शूटर गिरफ्तार

Date:

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने संगठित अपराध पर बड़ी कार्रवाई करते हुए ‘ऑपरेशन आघात’ के तहत कुख्यात गोगी गैंग को बड़ा झटका दिया है। रोहिणी के बुद्घ विहार इलाके में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें गैंग के तीन शूटर लालू, इरफान और नितेश को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के जवाबी फायरिंग में लालू और इरफान के पैरों में गोली लगी।

सूचना के आधार पर पुलिस ने बदमाशों की कार को रोका, लेकिन उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने घेराबंदी कर सभी को काबू कर लिया। मौके से एक कार और हथियार बरामद किए गए।

Delhi Police's 'Operation Aghaat': 3 Gogi gang shooters arrested in Rohini encounter

40 टीमों और 500 पुलिसकर्मियों की तैनाती के साथ चलाए गए इस ऑपरेशन में राजधानी भर में छापेमारी हुई और 60 से ज्यादा अपराधियों को पकड़ा गया। पुलिस ने 15 पिस्टल, कैश, ड्रग्स, सोना और चांदी भी जब्त किए।

डीसीपी हेमंत तिवारी ने बताया कि यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त सतीश गोलचा के निर्देश पर की गई है। “दिल्ली और एनसीआर में दहशत फैलाने वाले गैंगस्टर अब कानून से बच नहीं पाएंगे,” उन्होंने कहा।

Also Read: Delhi Police’s ‘Operation Aghaat’: Gogi Gang Hit Hard, 3 Shooters Nabbed in Rohini Encounter

गोगी गैंग का नाम इससे पहले अतीक अहमद हत्याकांड (प्रयागराज, अप्रैल 2023) में भी सामने आया था, जब इस गैंग ने हमलावरों को हथियार सप्लाई किए थे। पुलिस का मानना है कि इस ऑपरेशन से गैंग की नेटवर्किंग को बड़ा नुकसान पहुंचा है।

लगातार स्ट्रीट क्राइम, वसूली और गैंगवार की घटनाओं के बीच यह ऑपरेशन दिल्ली पुलिस की बड़ी सफलता माना जा रहा है। आउटर नॉर्थ, द्वारका और अब रोहिणी में लगातार कार्रवाई से पुलिस ने साफ संदेश दिया है—गैंगस्टरों के दिन अब लद गए हैं।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Share post:

Popular

More like this
Related