Delhi BJP president Virendra Sachdeva celebrated Diwali with slum children: दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने ‘कांतारा चैप्टर 1’ फिल्म दिखाकर झुग्गी बस्ती के बच्चों संग मनाई दिवाली, कहा – सच्ची रोशनी शिक्षा से आती है

Date:

नई दिल्ली: दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने इस बार दिवाली का त्योहार कुछ अलग अंदाज में मनाया। उन्होंने झुग्गी-बस्ती में पले-बढ़े बच्चों के साथ कन्नड़ फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ देखी और इन बच्चों को एक ऐसा अनुभव दिया जो उनके लिए यादगार बन गया।

सचदेवा ने यह विशेष दिवाली उत्सव ‘थान सिंह की पाठशाला’ के बच्चों के साथ मनाया — यह स्कूल दिल्ली की झुग्गी बस्तियों में रहने वाले बच्चों को शिक्षा देने का काम करता है।

वीरेंद्र सचदेवा ने अपने एक्स (X) अकाउंट पर इस अनुभव को साझा करते हुए लिखा —

“सच्ची दिवाली तो उन लोगों को ऊपर उठाने में है जो बेहतर जीवन की कोशिश कर रहे हैं। आज मुझे ‘थान सिंह की पाठशाला’ के छात्रों के साथ दिवाली मनाने का सौभाग्य मिला। ये बच्चे जो झुग्गियों में पैदा हुए और बड़े हुए, उन्होंने शिक्षा के माध्यम से जीवन का नया अर्थ पाया है। सिनेमा में उनकी मुस्कान देखकर यह एहसास हुआ कि असली बदलाव क्या होता है।”

सचदेवा ने कहा कि इस दिवाली की सबसे उजली रोशनी इन बच्चों की मुस्कान थी।

Also Read: Delhi BJP Chief Virendra Sachdeva celebrates Diwali with slum children at ‘Kantara Chapter 1’ screening — calls education the true light of change

यह पहल न केवल त्योहार की खुशियों को साझा करने का प्रतीक बनी, बल्कि इसने शिक्षा, सामाजिक समावेशन और मानवीय करुणा का संदेश भी दिया।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Share post:

Popular

More like this
Related