नई दिल्ली: दिल्ली के रोहिणी में पुलिस कमिश्नर ने ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर 25 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। सूत्रों के मुताबिक, SHO शहबाज़ डेरी को भी लाइन हाज़िर कर दिया गया है।
पुलिस कमिश्नर शुक्रवार को अचानक रोहिणी सेक्टर-25 ISKCON मंदिर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अपने काफिले को VIP गेट नंबर-1 की बजाय गेट नंबर-2 से प्रवेश दिलाया, जो आम जनता के लिए खुला था। वहां मौजूद अव्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था की खामियां देखकर कमिश्नर भड़क उठे।
सूत्रों के अनुसार, मौके पर मौजूद 25 पुलिसकर्मियों को तुरंत सस्पेंड कर दिया गया, जबकि SHO शहबाज़ डेरी को भी कर्तव्य में चूक के लिए लाइन हाजिर कर दिया गया।
पुलिस कमिश्नर का यह कड़ा कदम पुलिस बल में अनुशासन और जिम्मेदारी का संदेश माना जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि VIP सुरक्षा में ऐसी लापरवाही गंभीर नतीजे ला सकती थी।
इस कार्रवाई के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है और इसे ड्यूटी पर लापरवाही बर्दाश्त न करने का सख्त संदेश माना जा रहा है।