नई दिल्ली: लाल किला धमाके की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है। नई सीसीटीवी फुटेज सामने आई है जिसमें सफेद रंग की i20 कार को धमाके से पहले करीब तीन घंटे तक लाल किला पार्किंग में खड़ा देखा गया है। फुटेज में दिख रहा है कि गाड़ी चलाने वाला शख्स काले रंग का मास्क और जैकेट पहने हुए है और उसके हाथ में एक संदिग्ध पैकेट भी है।
सीसीटीवी टाइमलाइन के मुताबिक, HR 26E 7674 नंबर वाली यह गाड़ी 3:19 बजे पार्किंग में दाखिल हुई और 6:50 बजे पार्किंग से बाहर निकली, जिसके ठीक एक मिनट बाद (6:51 बजे) लाल किला मेट्रो स्टेशन गेट नंबर-1 के पास जोरदार धमाका हुआ। इस धमाके की गूंज आईटीओ तक सुनी गई, जिसके बाद दिल्ली और देशभर में हाई अलर्ट जारी किया गया।
वीडियो फुटेज में संदिग्ध शख्स को पार्किंग टिकट खरीदते और बेहद सहजता से गाड़ी चलाते हुए देखा गया है। जांच एजेंसियों ने बताया कि यह गाड़ी गुरुग्राम निवासी सलमान के नाम पर रजिस्टर्ड है, जो 2016 से 2019 तक वहां रहा था और 2021 में मकान खाली कर दिया था। फिलहाल, उसकी तलाश जारी है।
सूत्रों के मुताबिक, यह गाड़ी अब तक चार बार खरीदी और बेची जा चुकी है, और इसका आख़िरी रजिस्ट्रेशन जम्मू-कश्मीर के पुलवामा के एक व्यक्ति के नाम पर हुआ था। प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि धमाका कार की पिछली सीट (रियर सीट) से हुआ।
Also Read: Delhi Red Fort Blast: New CCTV Video Shows Suspicious I20 Car Parked for Hours; Driver Identified as Salman from Gurugram
इस मामले की जांच में अब एनआईए (NIA), एनएसजी (NSG) और एफएसएल (FSL) की टीमें शामिल हैं। जांच एजेंसियां यह पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि धमाके में इस्तेमाल हुआ विस्फोटक कहां से आया और क्या यह आतंकी साजिश थी।
दिल्ली पुलिस ने इस घटना में यूएपीए (UAPA) के तहत मामला दर्ज किया है। साथ ही गुजरात एटीएस और अन्य राज्यों की एजेंसियां भी जांच में शामिल हैं। जांच में फरीदाबाद में गिरफ्तार डॉक्टर मुजम्मिल से जुड़े लिंक भी सामने आ रहे हैं, जिसके ठिकाने से 2900 से अधिक विस्फोटक बरामद किए गए थे।
गृह मंत्री अमित शाह ने देर रात एलएनजेपी अस्पताल जाकर घायलों से मुलाकात की और स्थिति की समीक्षा की। आज सुबह 9:30 बजे गृह मंत्रालय में सुरक्षा एजेंसियों के साथ हाई-लेवल मीटिंग भी हुई।
अब तक 8 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि कई घायलों का इलाज आरएमएल और एलएनजेपी अस्पताल में जारी है। जाफराबाद की साइमा, जिसका भाई शाहनवाज़ इस धमाके में गंभीर रूप से घायल हुआ है, अस्पताल के बाहर रो-रो कर अपने भाई की हालत के बारे में जानकारी लेने की कोशिश कर रही है।
पूरी दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। एनएसजी और फॉरेंसिक टीमें हर एंगल से जांच कर रही हैं—कि क्या यह हमला सोची-समझी साजिश थी या हादसा। सीसीटीवी में कैद यह i20 कार फुटेज अब जांच का अहम सुराग बन गई है।

