नई दिल्ली: दिल्ली के सीलमपुर इलाके में गुरुवार देर रात गोलियों की तड़तड़ाहट से सन्नाटा टूट गया। 22 वर्षीय हिस्ट्रीशीटर और हाशिम बाबा गैंग का शार्प शूटर मिस्बा को करीब 15 राउंड गोलियां दागकर मौत के घाट उतार दिया गया।
रात करीब 10:30 बजे जब फायरिंग की आवाज गूंजी, तो पूरा इलाका सहम गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत दरवाजे और खिड़कियां बंद कर लीं और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची क्राइम ब्रांच की टीम ने घटनास्थल से करीब 20 खाली खोखे बरामद किए।
मौके पर सरेआम एनकाउंटर जैसी फायरिंग
पुलिस सूत्रों के अनुसार, मिस्बा रात में सीलमपुर जामा मस्जिद चौक पर कॉफी पीने आया था। जब वह अपनी कार की ओर लौट रहा था, तभी बाइक सवार दो बदमाशों ने घात लगाकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी।
15 से ज्यादा गोलियां मिस्बा के सीने में लगीं और वह मौके पर ही ढेर हो गया। वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर फरार हो गए। पुलिस का मानना है कि यह हमला हाशिम बाबा गैंग और छेनू पहलवान गैंग के बीच पुरानी दुश्मनी का नतीजा है।

कौन था मिस्बा?
मिस्बा उत्तरी-पूर्वी दिल्ली का कुख्यात अपराधी था। उसके खिलाफ हत्या, डकैती और लूटपाट जैसे सात संगीन मामले दर्ज थे।
वह पहले छेनू गैंग से जुड़ा हुआ था, लेकिन बाद में हाशिम बाबा गैंग में शामिल हो गया।
सूत्रों के मुताबिक, जुलाई 2025 में मिस्बा जेल से बेल पर बाहर आया था। पुलिस को शक है कि गैंग बदलने और बढ़ते प्रभाव के चलते विरोधी गैंग ने बदला लेने के लिए उसकी हत्या की।

क्राइम ब्रांच ने बनाई स्पेशल टीम
दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने इस सनसनीखेज वारदात की जांच के लिए स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम (SIT) गठित की है।
पुलिस आस-पास लगे CCTV फुटेज खंगाल रही है, ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा —
“यह पूरी तरह से योजनाबद्ध हमला है। 15 राउंड से ज्यादा फायरिंग बताती है कि हत्यारों का इरादा साफ था। हम उन लोगों को ट्रेस कर रहे हैं जो हाल ही में जेल से बाहर आए हैं।”
फिर लौट आया दिल्ली का गैंगवार युग
सीलमपुर की इस वारदात ने दिल्ली में एक बार फिर गैंगवार के दौर को जिंदा कर दिया है।
स्थानीय लोग दहशत में हैं।
“लगातार 15 मिनट तक गोलियों की आवाज आती रही। ऐसा लगा जैसे युद्ध चल रहा हो,” एक दुकानदार ने बताया।
छेनू पहलवान के इलाके में जाकर हाशिम बाबा गैंग के शूटर की हत्या, इस बात का संकेत है कि दोनों गैंग फिर से सक्रिय हो चुके हैं। पुलिस को आशंका है कि यह दिल्ली के अंडरवर्ल्ड में नए पावर शिफ्ट की शुरुआत हो सकती है।

