नई दिल्ली: एमसीडी के उपचुनाव से ठीक पहले आम आदमी पार्टी (AAP) को बड़ा झटका लगा है। मटिया महल से छह बार के विधायक रह चुके शोएब इकबाल ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता और सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पार्टी नेतृत्व पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी अब “जनता के हित में नहीं बल्कि निजी स्वार्थ के लिए काम कर रही है।”
एमसीडी की 12 सीटों पर 30 नवंबर को उपचुनाव होना है। उम्मीदवारों की घोषणा के तुरंत बाद ही शोएब इकबाल ने पार्टी छोड़ने की घोषणा की। सूत्रों के मुताबिक, वे अपनी पसंद के उम्मीदवार को टिकट न मिलने से नाराज़ थे।
इस्तीफे के बाद शोएब इकबाल ने कहा, “मैंने आम आदमी पार्टी के सभी पदों और प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। इन लोगों ने जो वादे किए थे, उन्हें पूरा नहीं किया। दिल्ली की जनता के हित में जो काम होने चाहिए थे, वो नहीं हुए। मैं इनकी विचारधारा और नीतियों से तंग आ चुका हूं।”
उन्होंने आगे कहा, “मैं अब आम आदमी पार्टी से किसी भी तरह का ताल्लुक नहीं रखूंगा। मैंने अपना इस्तीफा भेज दिया है और यह फैसला अंतिम है।”
Also Read: Ahead of MCD Bypolls, Six-Time MLA Shoaib Iqbal Quits AAP, Blames Party’s ‘Failed Ideology’ and Leadership
वहीं आम आदमी पार्टी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पार्टी ने पहले ही तय किया था कि सिर्फ अपने पुराने कार्यकर्ताओं को टिकट दिया जाएगा, किसी ‘पैराशूट उम्मीदवार’ को नहीं। पार्टी का आरोप है कि शोएब इकबाल ने बिना अनुमति के अपने साले काशिफ कुरैशी को उम्मीदवार घोषित कर दिया था।
शोएब इकबाल के इस्तीफे से ठीक चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी की पुरानी दिल्ली क्षेत्र में मुश्किलें बढ़ सकती हैं, क्योंकि मटिया महल में उनका मजबूत जनाधार रहा है। उनके जाने से पार्टी को राजनीतिक नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है।

